logo

के एम शुगर मिल में हरे बंधन के नाम पर किसानों को किया जा रहा परेशान, पर्ची कर रहे लॉक ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ अयोध्या- ======= जिले

के एम शुगर मिल में हरे बंधन के नाम पर किसानों को किया जा रहा परेशान, पर्ची कर रहे लॉक
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या-
======= जिले की के•एम•शुगर मिल मसौधा द्वारा हरे बंधन से बांधे गए गन्ने की बूंदों को मिल परिसर में पुनः ट्राली पर से उतरवा कर फिर से तौल कराये जाने के बाद कुल वजन में कोई फर्क न पड़ने के बावजूद भी मिल प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से किसानों को परेशान करने का काम जारी है।
एक किसान द्वारा नाम बताने की शर्त पर बताया गया जहां एक तरफ मिल द्वारा निर्धारित तौल सेंटर पर बिना किसी हीला हवाली के गन्ने को तौल केंद्रों पर लिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ हरे बंधन में बंधे होने के कारण वजन में बढ़ोतरी का दावा करते हुए किसानों के गन्ने को मिल परिसर के गेट नम्बर 3 पर ट्राली से उतरवाकर गन्ने की पुनः छिलाई कराकर,बंधनों को काटकर पुनः तौल कराई जा रही है। जिससे दूर दूर से आये किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मिल प्रशासन किसानों की किसी समस्या को सुनने को तैयार तक नही है।
किसान द्वारा बताया गया, गन्ने की पुनः छिलाई व हरे बंधनों को काटने के बाद तौल कराये जाने पर भी कुल वजन में कोई फर्क नही पड़ रहा जिसके बाद किसानों द्वारा मिल प्रशासन से आग्रह किया गया कि किसानों को परेशान न करते हुए सीधे तौल कराई जाए, परन्तु मिल प्रशासन किसानों की कोई बात सुनने को तैयार नही है और जिन किसानों के गन्ने हरे बंधन से बंधे हैं उनकी पर्ची लॉक करने का कार्य भी प्रशासन द्वारा करने की बात कही जा रही है।
पूर्व की भांति किसान गन्ने की पत्ती से गन्ने को बांधकर तौल कराने मिल लाये थे, लेकिन मिल प्रशासन के रवैये से किसानों में मायूसी व रोष भी मिल प्रशासन के खिलाफ दिखाई पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ चीनी मिल प्रशासन ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है।

0
18419 views